sad shayari in hindi

Funny status images

Father and son jokes

santa and banta jokes

and more

−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता, ⅄💗
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता। 💕
सब मेरे बगैर जी सकते हैं, 💚
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता💖
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤रहकर तुझसे दूर ,
कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा
मैंने ना होंठ हिले ,
ना आवाज़ आई फिर भी
हर वक़्त तुझको पुकारा मैंने
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤कही मिले तो उसे यह कहना
गए दिनों को भुला रहा हूँ…
वह अपने वादे से फिर गया है
मैं अपने वादे निभा रहा हूँ…..
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले ,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले ,
ये सोच लेना भुलाने से पहले ,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,
वही फाँसले बढ़ाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे।
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤हमारे लिए उनके दिल में चाहत ना थी ,
किसी ख़ुशी में कोई दावत ना थी ,
हमने दिल उनके कदमों में रख दिया ,
पर उन्हें ज़मीन देखने की आदत ना थी।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤कुछ कदम हम चले ,
कुछ कदम तुम चले ,
फर्क सिर्फ इतना रहा ,
हम चले तो फाँसलेकाम होते गए ,
और तुम चले तो फाँसले बढ़ते गए।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤काश वो समझते इस दिल की तड़प को ,
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता ,
बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें ,
एक बार बस हमें समझ लिया होता।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤सपना कभी साकार नहीं होता ,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया ,
कोई तो हमदर्द है उसका ,
जिसने मेरी याद तक ना आने दी।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤उसके इंतज़ार के मारे हैं हम ,
बस उसकी यादों के सहारे हैं हम ,
दुनिया जीत कर क्या करना है अब ,
जिसे दुनिया से जीता था ,
आज उसी से हारे हैं हम।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

➤मंज़िल है, तो रास्ता क्या है ,
हौंसला है तो , फांसला क्या है ,
वो सजा देकर दूर जा बैठे ,
किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है ?
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−

Funny status images

Father and son jokes

santa and banta jokes

and more

No comments:

Post a Comment

best result

मंदिर की घंटी , आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली जिंदगी में आए खुशियों की बहार आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार −−−−−−−−−−−−−−−...